भुवनेश्वर. कानपुर में सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया है. उन्होंने ट्विट कर अपनी शोक संवेदाना जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में सड़क हादसे में काफी लोगों के मारे जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदाना है.
उल्लेखनीय है कि कानपुर में मंगलवार की रात बेहद अमंगलकारी साबित हो गई. यहां पर सचेंडी में किसान नहर के पास बड़े सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. यह संख्या बढ़ भी सकती है.
कानपुर नगर में सचेंडी थाना क्षेत्र में बस तथा ट्रक की भीषण भिड़ंत के बाद बस किसान नहर पर पुल के नीचे गिर गई. इस हादसे में 17 लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों की संख्या में इजाफा भी संभव है. सड़क हादसे की सूचना पर पनकी व सचेंडी समेत कई थानों का फोर्स पहुंची. पुलिस तथा स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुट गये तथा घायलों को पास के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया.
सचेंडी में बस और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि बस पुल के नीचे गिर गई है, जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें 17 की मौके पर ही मौत हो गई.
फोटो और इनपुट -साभार आईपीजे न्यूज