Home / National / राशिफल – जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे

राशिफल – जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे

04/06/2021 कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2021 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।

मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
किसी भी कार्य को बेहतरीन तरीके से अंजाम देने में सक्षम रहेंगे। किसी पारिवारिक सदस्य की उपलब्धि से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। काफी समय बाद किसी निकट संबंधी का घर में आगमन भी हो सकता है।

वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
किसी विशिष्ट व्यक्ति की मदद आपकी तरक्की के लिए फायदेमंद साबित होगी। लेकिन अपने व्यवसाय की योजनाएं गुप्त ही रखें। नौकरी में कोई टारगेट पूरा होने से राहत मिलेगी।

मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
पति-पत्नी के संबंधों में कुछ मतभेद हो सकते हैं। परंतु दूसरों से उम्मीद करने के बजाए अपने स्वभाव में बदलाव लाना जरूरी है।खांसी, जुकाम जैसी परेशानी रहेगी। लापरवाही ना करें और उचित इलाज लें।
कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
आज कोई खास सफलता तो नहीं मिलेगी, लेकिन भविष्य संबंधी योजनाएं सकारात्मक रहेंगी। इस समय मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें।

सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
किसी गुरु तुल्य व्यक्ति से मुलाकात आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करेगी। पिछली कुछ असफलताओं से सीखकर आप अपने कार्यों को और अधिक बेहतरीन बनाने का प्रयास करेंगे ।

कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
दूसरों के सुझाव को भी गंभीरता से लें, आपको कोई उचित समाधान मिल सकता है। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में आपका सहयोग बहुत जरूरी है इससे उनका आत्मविश्वास बना रहेगा।

तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
इनकम सोर्स बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। नौकरी पेशा लोगों के लिए उचित परिस्थितियां बनी हुई है।खुशी का माहौल रहेगा। परंतु व्यर्थ के प्रेम संबंध आपके व्यापार और धन दोनों की हानि करवा सकते हैं।

वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
प्रॉपर्टी से संबंधित किसी कार्य में ऋण लेने की नौबत आ सकती है। परंतु परेशान नहीं होना है, समय रहते यह ऋण चुकता भी हो जाएगा। घर में चल रहा तनाव भी आपसी सूझबूझ और समझदारी से हल हो जाएगा।

धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
आज अपनी किसी मेहनत और परिश्रम के अनुकूल परिणाम हासिल करने से बहुत ही सुकून रहेगा। जिस कार्य के ना बनने से आप उम्मीद खो चुके थे, वह कार्य भी मनोनुकूल तरीके से हल हो सकता है।

मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
अभी ज्यादा मुनाफे की उम्मीद करना व्यर्थ है। यह समय वर्तमान कार्यप्रणाली को समझने में लगाएं। अपने राजनीतिक संपर्कों को मजबूत करें। इनके द्वारा आपको भविष्य में फायदा होगा।

कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
कभी-कभी आपका शक करने जैसा स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। समस अनुसार अपने स्वभाव में भी लचीलापन लाएं। किसी से भी बातचीत करते समय अपशब्दों का प्रयोग ना करें, संबंध खराब हो सकते हैं।

मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
समय मिश्रित फलदायक है। कहीं निवेश करने के लिए समय अनुकूल तो है, परंतु पहले उसके बारे में अच्छी तरह जांच-पड़ताल करना भी जरूरी है। घर और व्यवसाय दोनों जगह उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए आप उचित कायदे-कानून बनाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिष सुरेंद्र शर्मा से संपर्क करें।
Address: Aadarsh institute of occult sciences, Gurugram
Contact: 8219596872 , Mail:surendersharma665@ gmail.com

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *