Home / National / उत्तराखंडः बादल फटने से चकराता क्षेत्र में 4 लापता, तीन लोग जिंदा दबे
मौसम

उत्तराखंडः बादल फटने से चकराता क्षेत्र में 4 लापता, तीन लोग जिंदा दबे

देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से जारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। देहरादून के नजदीक चकराता तहसील के बिजनाड़ छानी में गुरुवार को बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। चार लोगों के लापता होने और गांव के 3 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि एसडीआरएफ ने अभी तक एक व्यक्ति को निकाले जाने की पुष्टि की है और अन्य लोगों के लापता होने की जानकारी दी है। स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया, “राज्य में 48 घंटे से जारी बारिश के बीच चकराता तहसील के बिजनाड़ छानी में बादल फटने से काफी नुकसान होने और चार लोगों के लापता होने का समाचार मिला। साथ ही गांव के 3 लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।”

फिलहाल, इस आपदा में फंसे लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत भुल्लर के अनुसार तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए एक व्यक्ति मुन्ना (32) को निकाल लिया गया है। दो लड़कियां काजल (13) और साक्षी (13) अभी लापता हैं। एसडीआरएफ ने ग्राम प्रधान के हवाले से बताया है कि इस घटना में तीन ही लोग दबे थे।

उधर, नैनीताल जिले के भवाली इलाके में एक मकान के गिरने से 2 लोग घायल हुए हैं और उधम सिंह नगर के बाजपुर इलाके में एक मकान के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार तड़के से ही राजधानी देहरादून सहित मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की में भी बारिश का दौर जारी है। केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की सूचना है।

भवाली में भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूटकर गिरने से नगारी गांव निवासी प्रीति भल्ला और उनके पति जर्नल अमरजीत सिंह भल्ला घायल हो गए। सुबह रेस्क्यू कर दोनों को सीएचसी भेजा गया। बाजपुर में केलाखेड़ा के निकट गांव रम्पुरा काजी स्थित कच्चे मकान की दीवार धराशायी हो गई। कच्चे मकान के अंदर सो रहे शंकर (28) निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और मुकेश (40) निवासी खेड़ा रुद्रपुर की दबकर मौत हो गई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *