Home / National / लोगों से टेस्टिंग अभियान में शामिल होने के लिए धर्मेन्द्र प्रधान ने की अपील

लोगों से टेस्टिंग अभियान में शामिल होने के लिए धर्मेन्द्र प्रधान ने की अपील

  • कोरोना मुकाबला के लिए केन्द्रीय मंत्री ने जारी किया वीडियो संदेश

भुवनेश्वर. कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रिटमेंट पर जोर दे रहे हैं. इसलिए ओडिशा के समस्त लोग टेस्टिंग अभियान में शामिल होकर इसे एक जन आदोलन का रुप दें. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक वीडियो संदेश जारी कर यह अपील की.

प्रधान ने कहा कि देश व राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के कारण लोग चिंतित हैं. कोरोना को नियंत्रण करने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने, ट्रेसिंग करने तथा ट्रिटमेंट करने के लिए प्रधानमंत्री ने जोर दिया है.

उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि ग्रामीण इलाकों में लोगों के मन कोरोना के प्रति भय व भ्रांति के कारण टेस्टिंग कराने के लिए नहीं आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर प्रति एक लाख में 146 लोगों की टेस्टिंग की जा रहा है, लेकिन ओडिशा में गत 17 दिनों में प्रति एक लाख लोगों में 120 टेस्टिंग की जा रही है. केरल में प्रति एक लाख 390 व दिल्ली में प्रति एक लाख लोगों में 417 टेस्टिंग की जा रही है.

ओडिशा के 23 जिलों में टेस्टिंग की दर राष्ट्रीय टेस्टिंग की दर से काफी कम है. विशेषकर संबलपुर, अनुगूल, बरगड़, सुंदरगढ़ व कलाहांडी जैसे 14 जिलों में पाजिटिव रेट राष्ट्रीय दर से अधिक है. इसे देखने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि इन जिलों में टेस्टिंग बढ़ाये जाने की आवश्यकता है.

 

Share this news

About desk

Check Also

महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद

प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्‍गज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *