-
विद्यार्थी परिषद ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
भुवनेश्वर. टिकरी सीमा पर किसान आंदोलन के दौरान 25 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म व मौत के मामले की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्चस्चरीय जांच की मांग की है. परिषद के प्रदेश सचिव सौभाग्य मोहंती ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की कोरोना से मौत होने की बात कह दुष्कर्मकारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जोकि निंदनीय है. इस मामले में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का नाम भी आ रहा है. इस कारण मामले की सही जांच जरुरी है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म करने वाले व उन्हें बचाने का प्रयास करने वाले सभी समान रुप से दोषी हैं. इस कारण दुष्कर्मकारियों व उन्हें बचाने का प्रय़ास करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए.