नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बी.1.617 को भारत स्वरूप से संबोधित करने पर आपत्ति जताई है। मंत्रालय के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक वैश्विक चिंता वाले वैरिएंट को बी.1.617 के रूप में वर्गीकृत किया है। डब्ल्यूएचओ ने अपने 32 पृष्ठ के दस्तावेज में कोरोना वायरस के बी.1.617 वैरिएंट के साथ “भारतीय वैरिएंट” शब्द नहीं जोड़ा है। लिहाजा कोरोना से जुड़ी रिपोर्ट में “भारतीय” शब्द का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए ।
भारतीय स्वरूप जैसा कोई वायरस नहीं है, लिहाजा इस चिंताजनक वेरियंट के संबोधन में भारतीय स्वरूप का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

