-
मुख्यमंत्री नवीन से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की बात
भुवनेश्वर. ओडिशा में गांव व वार्ड स्तर पर कोविद-19 का मुकाबला करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को लेकर कोविद-19 क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी गठन करने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अनुरोध किया है. ओडिशा में कोविद-19 से सही मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये जा रहे विभिन्न कदमों के संबंध में आज प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से चर्चा की. इसके बाद प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की.
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि आगामी 15 दिनों दिन हमारे सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेंगे. इसलिए निचले स्तर पर कोविद-19 का मुकाबला करने के लिए समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, स्वयंसेवी तथा समस्त राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को शामिल करने के लिए मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया. इसके साथ-साथ कोविद-19 के मुकाबला व सही प्रबंधन के लिए राज्य में सभी गांव व वार्ड स्तर पर समस्त राजनीतिक पार्टियों के नेतृत्व को लेकर एक कोविद क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी गठन करने के लिए भी अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि ओडिशा में कैसे वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगा, इसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत कराया. उन्होंने बताया कि राज्य को अधिक वैक्सीन रैपिड टेस्ट किट अधिक से अधिक उपलब्ध कराने के लिए मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडपिया से बातचीत की है. वर्तमान में महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार राज्य सरकारों को यथासंभव सहयोग करने के लिए कदम उठा रही हैं. संयुक्त सहयोग व समन्वय के बल पर ओडिशा तथा भारत इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में विजयी हो सकेगा. हम इकट्ठा होकर ही विजय प्राप्त कर सकेंगे.