बंगाल में धूमधाम से मना आस्था का महापर्व
कोलकाता-“कांच ही बास के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय…। यह गीत आज देशभर में गूंज रहा है। आस्था और प्रकृति का महापर्व छठ का उल्लास पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है। गंगा नदी के तटों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। पुष्पों से सजे घाट और गाजे-बाजे के बीच लोकगीत लोगों का ध्यानाकर्षण कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में छठ बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हावड़ा और कोलकाता के बीच बहने वाली भागीरथी नदी के दोनों तटों पर आज आस्था का वास देखने को मिला। इसी तरह से हुगली, 24 परगना जिलों समेत सभी नदियों के तटों पर भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया।