नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह (86 वर्ष) का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित हो गए थे और गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र और बागपत लोकसभा सीट से सात बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया। वे 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने से उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गयी थी। यह संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ा कि मंगलवार को उनकी हालत काफी बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
बड़े जाट नेताओं में शुमार चौधरी अजित सिंह के निधन की खबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनके समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी है।
साभार-हिस
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …