कोलकाता, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के परिणाम लगभग स्पष्ट हो गए हैं। राज्य भर में 292 में 215 सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी भी नंदीग्राम से चुनाव जीत चुकी हैं। ममता ने कहा कि ‘यह जीत बंगाल की जीत है, बंगाल ही कर सकता है।’उन्होंने अपने पूर्व सिपहसालार और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी को 1200 से अधिक वोटों से मात दी। आज सुबह से ही जब मतगणना की शुरुआत हुई तो ममता बनर्जी पीछे चल रही थीं, लेकिन अंतिम मतगणना में वह आगे निकल गईं। आखिरकार 1200 वोटों के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहीं।शाम 5:00 बजे के करीब ममता बनर्जी घर से बाहर निकली और वहां जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि “आपने बहुत काम किया है। अब घर लौट जाइए, नहायें और विश्राम करें। यह समय जश्न मनाने का नहीं है।” आगे उन्होंने कहा कि कोविड-19 चुनौती है और लोग परेशान हैं। हमारी पहली प्राथमिकता कोविड से बचाव के लिए काम करना है।जीत को पश्चिम बंगाल की आम जनता को समर्पित करते हुए ममता ने कहा कि यह जीत बंगाल की जीत है, बंगाल ही कर सकता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह शाम 6:00 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
साभार – हिस
Check Also
प्रधानमंत्री मोदी काे मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’
नई दिल्ली। कुवैत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान “द ऑर्डर का मुबारक …