नई दिल्ली. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया है कि देर रात दिल्ली सरकार ने हरियाणा का ऑक्सीजन टैंकर लूट लिया है. अनिल विज ने कहा कि हम पर दबाव डाला जा रहा है कि हम दिल्ली को ऑक्सीजन दें. हमारी पहली प्राथमिकता हरियाणा है. कल हमारा टैंकर फरीदाबाद के अस्पतालों के लिए दिल्ली से जा रहा था. दिल्ली सरकार ने हमारा टैंकर लूट लिया. मैंने आदेश जारी किए हैं कि जो टैंकर जाएगा वो पुलिस के साथ जाएगा.
दिल्ली सरकार ने कल रात को का दावा किया था कि उनके कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है और कुछ घंटों की जरूरत की ही ऑक्सीजन बची है, हालांकि इसके बाद कल रात और आज दिन में दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई को बढ़ाया गया है. दिल्ली के अस्पताल कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं और न के बराबर आईसीयू तथा वेंटीलेटर बेड बचे हैं.