नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके वालिया का कोरोना से निधन हो गया है. उन्होंने यहां के अपोलो अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. मीडिया को यह जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि वालिया कोरोना संक्रमित थे. उनका यहां इलाज चल रहा था, लेकिन वह कोरोना से अपनी जंग हार गये हैं. उनके निधन से कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. उल्लेखनीय है कि वालिया ने दिल्ली में शीला दीक्षित की अगुवाई वाली सरकार में बतौर मंत्री कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली थी. डॉक्टर अशोक कुमार वालिया का जन्म दिल्ली में आठ दिसंबर 1948 को हुआ था. उन्होंने 1972 में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की और पेशे से फिजिशियन थे. वह दिल्ली की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी विधानसभा के सदस्य रहे. वह अपने चौथे कार्यकाल में लक्ष्मी नगर से विधायक रहे. वहीं पहले से लेकर तीसरे कार्यकाल तक वह गीता कॉलोनी से विधायक रहे.
Check Also
जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं ने की बैठक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर बुधवार को …