Home / National / नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा – अमित शाह

नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा – अमित शाह

जगदलपुर, नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सर्किट हाउस में उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। डीजीपी, आईजी, एसपी सहित कई आला अधिकारी बैठक में शामिल हुए।बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि यह लड़ाई रुकेगी नहीं, दोगुनी गति से नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। मैं आज छत्तीसगढ़ और भारत की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस घटना के बाद हम इस लड़ाई को तेज करेंगे और विजय प्राप्त करेंगे। विकास के मोर्चे पर ढेर सारे काम हुए हैं, कोरोना की वजह से गति थोड़ी प्रभावित हुई है। बैठक में जितने भी सुझाव मिले हैं, उन पर कार्रवाई चालू है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सली उन्मूलन अभियान को आगे ले जाएगें।
नक्सलियों को भारी क्षति हुई: भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। यह सूचना भी मिल रही है कि नक्सलियों को भारी क्षति हुई है। चार ट्रैक्टर में भरकर नक्सली अपने साथियों को ले गए है। कुछ दिन में आंकड़ा साफ हो जाएगा। उन्होने कहा कि कैंपों का विस्तार लगातार जारी रहेगा।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

एनआईए ने चर्चित रामालिंगम हत्याकांड में पीएफआई से जुड़े 5 लाख के ईनामी आरोपी को सहयोगी सहित किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु के चर्चित रामालिंगम हत्या मामले में पीएफआई …