भुवनेश्वर. विकासार्थे विद्यार्थी ट्रस्ट व ओडिशा केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्रीय़ शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को लेकर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. भुवनेश्वर के स्थानीय प्रेस क्लब में नेशनल एजुकेशन पालिसी–ए-फारवर्ड 2030 शीर्षक विषय पर आयोजित इस सेमिनार का कोरापुट स्थित ओडिशा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति आई रामब्रह्मम ने वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो, कैलाश शर्मा इसमें मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये देश की शिक्षा को कैसे रुपांतरित किया जा सकता है, इस पर अपने विचार व्यक्त किया.
सेमिनार में तीन सत्र आयोजित हुए. पहले सत्र में केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोरापुट के कुलपति आई रामब्रह्मम ने वर्चुअल मोड में संबोधित किया. उनके साथ-साथ केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोरापुट के उपकुलपति प्रो क्षिति भूषण दास व विकासार्थे ट्रस्ट के ट्रस्टी कृष्णा अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किया.
दूसरे सत्र में संबलपुर स्थित गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नागराज ने राष्ट्रीय शिक्षानीति की विशेषताओं का उल्लेख किया. इस सत्र में आईआईटी खड़गपुर के प्रो केएल पाणिग्राही, राउरकेला स्थित एनआईटी के प्रो अक्षय रथ व विकासार्थे ट्रस्ट के ट्रस्टी दिलीप दास ने इस विषय पर अपने उदगार व्यक्त किया. ओएसयू के कुलपति अर्क कुमार दास ने वर्चुअली इस विषय पर अपना विचार व्यक्त किये.
तीसरे सत्र में पुरी के श्रीजगन्नाथ विश्वविद्याल के कुलपति प्रो हरिहर होता ने संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा कैसे छात्र छात्राओं को लाभ होगा उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. विद्या भारती, नई दिल्ली के संगठन मंत्री के एन रघुनंदन ने इस सत्र में कहा कि यह शिक्षा नीति आगामी पीढ़ी को आत्म निर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी.
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के अध्यापक इसमें शामिल हुए और इस चर्चा के दौरान अपना मत रखा.
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भागिरथी पृष्टि, दिलीप दास, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रसाद त्रिपाठी, धवलेश होता, परिषद के प्रदेश सचिव, सौभाग्य मोहंती, सह सचिव देवाशीष सतपथी, विजय कलता, जाज्ञसेनी महापात्र, गोपीनाथ टुडू, सुधांशु साहु, अरिजीत पटनायक, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य स्मृतिसुधा साहू, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत राउत, डा ज्योतिर्मय नायक, कविता कहँर, सौम्यरंजन बडपंडा व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.