भुवनेश्वर. उत्कल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने ओडिशा के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति ने ट्विट कर कहा है कि उत्कल दिवस पर सभी को, विशेषकर ओडिशा के लोगों को बधाई. मानवता को प्रेम और शांति का शाश्वत संदेश देने वाली इस भूमि की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य, वास्तुकला, हस्त कला तथा नृत्य कला पर देश को गर्व है. ओडिशा के निरंतर विकास के लिए मेरी शुभकामनाएं.
इधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी उत्कल दिवस पर ओडिशा की जनता को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्विट किया है कि भगवान जगन्नाथ की पवित्र भूमि, उत्कल दिवस पर विशेष रूप से ओडिशा से लोगों को शुभकामनाएं. समृद्ध संस्कृति, कला रूपों और शानदार वास्तुकला से संपन्न राज्य का राष्ट्र की प्रगति में अत्यधिक योगदान रहा है. मेरे तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विट कर लोगों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि उत्कल दिवस के विशेष अवसर पर बधाई. मैं ओडिशा की अनूठी संस्कृति को नमन करता हूं. ओडिशा के लोगों ने भारत की प्रगति में बहुत योगदान दिया है. राज्य के लोगों की खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की हम कामना करते हैं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उत्कल दिवस पर ओडिशा के साथ-साथ देश-विदेश में रह रहे ओड़िया लोगों को भी उत्कल दिवस की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने ओडिशा गठन में मुख्य भूमिका निर्वहन करने वाली विभुतियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अप्रित की. साथ ही उन्होंने ओड़िया भाषा, संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने वाले लोगों का भी अभिनंदन किया.