भुवनेश्वर. राजधानी स्थित उत्कल विश्वविद्यालय के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने 1 साल का वेतन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रमुख राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल को दिया है. राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रधान को धन्यवाद भी दिया.
उल्लेखनीय है कि 2019 में उत्कल विश्वविद्यालय के प्लैटिनम जुबली कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधान ने विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र के रूप में एलुमिनी अनुदान कोष खोलने का परामर्श दिया था तथा उसमें 1 साल का वेतन देने की घोषणा की थी. इस अवसर पर उन्होंने उत्कल विश्वविद्यालय के अब संरचना के विकास तथा छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापक व कर्मचारियों की सुविधा के लिए एलुमिनी अनुदान कोष गठन करने के साथ-साथ पुरातन छात्र छात्राओं को इसमें आर्थिक सहयोग देने की अपील की थी.