मुंबई, मुंबई के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए ) को सचिन वाझे की फिर से पुलिस विभाग में बहाली के बारे में शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत से पूछताछ करनी चाहिए।संजय निरुपम ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत हमेशा सचिन वाझे की तारीफ करते थे लेकिन एंटीलिया मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद राऊत पलट गए हैं। अब उनका कहना है कि उन्होंने सचिन वाझे की फिर से पुलिस विभाग में बहाली का विरोध किया था। निरुपम ने कहा कि संजय राऊत के बयान ऑन रिकार्ड है, इसलिए राऊत अपने बयान से पलट नहीं सकते। सचिन वाझे की बहाली किस नेता की सिफारिश के बाद हुई, इसकी जानकारी सार्वजानिक होना आवश्यक है। इसलिए एनआईए को तत्काल संजय राऊत से इस बारे में पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाना चाहिए।संजय निरुपम ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है लेकिन इससे राज्य में फिर से आर्थिक संकट बढ़ेगा और प्रवासी मजदूरों के सामने भूखमरी के हालात पैदा होंगे। निरुपम ने कहा कि राज्य सरकार को कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
