-
कांग्रेस ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव
भुवनेश्वर. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने गुरुवार को विधानसभा में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों को ओडिशा में कार्यान्वयन ना करने के लिए मांग को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस विधायकों ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर इस पर चर्चा करने की मांग की. उधर, इस मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र और कांग्रेस सदस्यों के बीच नोंक-झोंक होते भी देखा गया.शून्यकाल में कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों को ओडिशा में क्रियान्वयन नहीं कराने के संबंध में प्रस्ताव दिया है. उस पर सदन में चर्चा कर पारित किया जाए. उन्होंने कहा कि कुछ राज्य केंद्र सरकार के इन कानूनों का कार्यान्वयन नहीं कर रहे हैं. ये किसान विरोधी कानून होने के कारण ओडिशा में भी इन कानूनों का कार्यान्वयन न हो. इसलिए उनके द्वारा लाये गये प्रस्ताव को स्वीकार कर चर्चा करायी जाए, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर किसी प्रकार का निर्देश नहीं दिया. इस कारण कांग्रेस विधायकों ने शोर-शराबा किया तथा विधानसभा अध्यक्ष से इस संबंध में रुलिंग देने की मांग की.विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 5 अप्रैल को गैरसरकारी दिवस है. उस दिन इस पर चर्चा की जा सकती है, लेकिन कांग्रेस के विधायक इस पर राजी नहीं हुए. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी और इसमें इस बारे में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई.