पटना, राजधानी पटना में आर-ब्लॉक गोलंबर से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर शुरू हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम चार बजे इसका लोकार्पण किया। इस दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद के साथ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद थे।फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश की राजग सरकार विकास के काम को लगातार उनके अंजाम तक पहुंचा रही है। विकास के कार्यों को अधिकारी बाखूबी धरातल पर ससमय उतार रहे हैं। बिहार का काफी विकास हुआ है। आबादी बढ़ी है, जिसके कारण लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस पुल के निर्माण से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
कंकड़बाग से विधानसभा पहुंचना हुआ आसान
इस फ्लाइओवर के शुरू होने से कंकड़बाग के चिरैयाटांड़-करबिगहिया से विधानसभा और वीरचंद पटेल पथ की कनेक्टिविटी एलिवेटेड (ऊपर ही ऊपर) हो गई है। मतलब, हार्डिंग पार्क के सामने उतरने वाले हिस्से को तोड़कर बन रहा फ्लाईओवर तैयार होते ही कंकड़बाग से विधानसभा और वीरचंद पटेल पथ का रास्ता एलिवेटेड हो गया है।इस नए रास्ते के कारण अब हवाईअड्डे की तरफ से हार्डिंग रोड होकर कंकड़बाग जाना बहुत आसान हो गया है। हार्डिंग रोड पर विधानसभा के सामने फ्लाईओवर पर चढ़िए और ऊपर ही ऊपर आर ब्लॉक गोलंबर, जीपीओ गोलंबर के रास्ते या तो पटना जंक्शन के सामने से कंकड़बाग की ओर निकलिए या फिर करबिगहिया की ओर उतर जाइए।बेली रोड, बोरिंग रोड, श्रीकृष्णानगर की तरफ से कंकड़बाग जाने के लिए अब न तो बुद्धमार्ग का जाम झेलना होगा और न जमाल रोड का। इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ होकर पटना क्लब के सामने से फ्लाईओवर पर चढ़िए और आर ब्लॉक गोलंबर से बाएं घूमकर जीपीओ गोलंबर से कंकड़बाग के दोनों में से किसी रास्ते पर बढ़ जाइए।यह पुल कंकड़बाग की तरफ दो जगह उतरता है- करबिगहिया और चिरैयाटांड़ पेट्रोल पंप। कंकड़बाग की तरफ से चढ़ने का रास्ता एक तो चिरैयाटांड़ मोड़ है, दूसरा करबिगहिया और तीसरा चंदन ऑटोमोबाइल मोड़। इधर से एग्जीबिशन रोड के रामगुलाम चौक के पास से कंकड़बाग जाने का रास्ता है।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
