Home / National / रेलवे का तोहफा, होली पर चलेंगी 42 स्पेशल गाड़ियां

रेलवे का तोहफा, होली पर चलेंगी 42 स्पेशल गाड़ियां

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे ने होली पर घर जाने की योजना बना रहे यात्रियों की सुविधा के लिए 21 जोड़ी (42) स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। कोरोना संकट के मद्देनजर यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को कहा कि होली के मद्देनज़र ट्रेनों में भारी भीड़ की उम्मीद है। भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे 20 मार्च से 3 अप्रैल के बीच 42 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा। होली स्पेशल रेलगाड़ियां नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशनों से संचालित की जाएंगी।
आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
रेलगाड़ी संख्या 02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 23 से 31 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार से रात्रि 8 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02595 रेलगाड़ी 22 से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को गोरखपुर से रात्रि 8 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
छपरा-दिल्ली जं.-छपरा साप्ताहिक स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 05115 छपरा-दिल्ली जं. साप्ताहिक स्पेशल 20 से 27 मार्च तक प्रत्‍येक शनिवार को छपरा से पूर्वाह्न 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05116 स्पेशल 21 से 28 मार्च तक प्रत्‍येक रविवार को दिल्ली जं. से दोपहर 2 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे छपरा पहुंचेगी।
जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी
09731 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 19 से 31 मार्च तक जयपुर से सुबह 07.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में 09732 रेलगाड़ी 19 से 31 मार्च तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 07.50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
आनंद विहार-वाराणसी सप्ताह में 3 दिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी
04032 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 22 से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 06.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04031 सप्ताह में 3 दिन स्पेशल 21 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से सांय 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
हज़रत निजामुद्दीन- तिरूवनंतपुरम सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी
रेलगाड़ी संख्या 04033 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- हज़रत निजामुद्दीन स्पेशल रेलगाड़ी 31 मार्च को तिरूवनंतपुरम सेंट्रल से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 10.40 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04034 रेलगाड़ी 26 मार्च को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 04.55 बजे तिरूवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04036 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी दैनिक स्पेशल 19 से 30 मार्च तक आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 08.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04035 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी दैनिक स्पेशल 20 से 31 मार्च तक जोगबनी से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04037 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च से 3 अप्रैल तक नांदेड से प्रत्येक रविवार को पूर्वाह्न 11.05 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन पूर्वाह्न 10.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04038 स्पेशल 25 मार्च से 1 अप्रैल तक हज़रत निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार को रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 11.40 नांदेड पहुंचेगी ।
नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 02446 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 21 से 31 मार्च तक श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सांय 07.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 06.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02445 रेलगाड़ी 20 से 30 मार्च तक नई दिल्ली से रात्रि 08.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.05 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुंचेगी।
बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
04998 बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी 21 से 28 मार्च तक बठिण्डा से प्रत्येक रविवार को रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04997 रेलगाड़ी 22 से 29 मार्च तक वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिण्डा पहुंचेगी।
श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
04608 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा–वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 21 और 28 मार्च को कटड़ा से सांय 06.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 10.15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04607 रेलगाड़ी 23 और 30 मार्च को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.20 कटड़ा पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 24 और 31 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा 04421 रेलगाड़ी 23 और 30 मार्च को लखनऊ से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
हज़रत निजामुद्दीन-लखनऊ-हज़रत निजामुद्दीन ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
04423 लखनऊ-हज़रत निज़ामुद्दीन ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 25 मार्च और 1 अप्रैल को लखनऊ से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.45 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा 04424 रेलगाड़ी 22 और 29 मार्च को हज़रत निज़ामुद्दीन से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 04.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 18 और 25 मार्च को प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 04923 रेलगाड़ी 19 और 26 मार्च को प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 03.30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
पूणे-हज़रत निजामुद्दीन-पूणे साप्ताहिक ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस
04425 पूणे-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक ए.सी. सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 23 और 30 मार्च को प्रत्येक गुरुवार को पूणे से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.35 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में 04426 स्पेशल 25 मार्च और 1 अप्रैल को प्रत्येक मंगलवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 09.25 बजे पूणे पहुंचेगी।
नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में 2 दिन सुपरफास्ट स्पेशल
04040 नई दिल्ली-बरौनी सप्ताह में 2 दिन सुपर फास्ट स्पेशल, 19, 23, 26 और 30 मार्च को नई दिल्ली से प्रत्येक शुक्रवार, और मंगलवार को सांय 07.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 3 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 04039 सप्ताह में 2 दिन सुपरफास्ट 20, 24, 27 और 31.03.2021 को बरौनी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सांय 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 04.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 3 दिन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस
04046 आनंद विहार टर्मिनल –पटना सप्ताह में 3 दिन सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार से प्रत्येक शुकुवार, रविवार और मंगलवार को दोपहर 3 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 9 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा 04045 सप्ताह में 3 दिन सुपरफास्ट स्पेशल 22, 24, 27 और 29 मार्च को पटना जं. से प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक स्‍पेशल
04510 नंगलडैम-लखनऊ साप्‍ताहिक स्पेशल 22 और 29 मार्च को प्रत्‍येक सोमवार को नंगलडैम से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 04509 वापसी दिशा में 23 और 30 मार्च को लखनऊ से प्रत्‍येक मंगलवार को रात्रि 09.30 बजे लखनऊ से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 1 बजे नंगलडैम पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताह में 2 दिन सुपरफास्ट स्पेशल
04412 आनंद विहार टर्मिनल –गया 19, 22, 26 और 29 मार्च को आनंद विहार से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रात्रि 11.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.30 बजे गया पहुंचेगी । 04411 वापसी दिशा में 20, 23, 27 और 30 मार्च को गया से प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
नंगलडैम-कोलकत्ता-नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
04520 नंगलडैम-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 20 और 27 मार्च को प्रत्येक शनिवार को नंगलडैम से सुबह 06.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकत्ता पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04519 कोलकत्ता- नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 22 और 29 मार्च को प्रत्येक सोमवार को कोलकत्ता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी।
लखनऊ-कोलकत्ता-लखनऊ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
04222 लखनऊ-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 19 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 09.45 बजे कोलकत्ता पहुंचेगी। 04221 वापसी दिशा में 20 से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कोलकत्ता से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 08.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल
04050 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल 19 तथा 26 मार्च को प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 03.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04049 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल 23 तथा 30 मार्च को प्रत्येक मंगलवार को कामाख्या से सुबह 05.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *