नई दिल्ली, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदस्यों से कहा है कि वे कोरोना महामारी के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा जारा दिशानिर्देशों का गंभीरता से पालन करें।नायडू ने शुक्रवार को सदन से कहा कि वह इस संक्रामक बिमारी को लेकर ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें। सभापति ने सदस्यों को इस बारे में सतर्क करते हुए कहा कि हाल की रिपोर्ट में देखा गया है कि कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसलिए सभी सदस्य इसको ध्यान में रखकर सावधानी बरतें।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के कारण संसद सदस्यों को जनता से मिलते रहना पड़ता है। ऐसे में उन्हें अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतनी चाहिए।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
