नई दिल्ली, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच वायु प्रदूषण को लेकर जंग जारी है। स्थिति ये हो गई है कि दोनों ही पार्टियों के नेता सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे पर तल्ख टिप्पणी करने में लगे हुए हैं।मामला दोबारा तब शुरू हुआ जब केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समाचार पत्र की एक हेडलाईन शेयर करते हुए लिखा कि ‘आम आदमी पार्टी का फुल फॉम, ‘एडवरटिस्मेंट एंड प्लेगरिज्म’ है’ मंत्री ने आगे लिखा कि दिल्ली के प्रदूषण में आई कमी का मुख्य कारण केंद्र सरकार की पहल है जैसे, लीपफ्रॉगिंग के लिए बीएस-6, पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस वे पेरीफेरल, बदरपुर संयंत्र को बंद करना, पीएनजी पर 3000 उद्योगों को स्थानांतरित करना और ऐसे कई प्रयास हैं।केंद्रीय मंत्री का ये ट्वीट आम आदमी पार्टी के नेताओं को बेहद नागवार लगा। आप ने भी इस ट्वीट का जवाब देने में देरी नहीं की। उनकी तरफ से मैदान में आये पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज। उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर को ट्वीटर पर टैग करते हुए लिखा कि ‘सर एयर क्वालिटी रिपोर्ट में दिल्ली प्रमुख प्रदूषित शहर से 10 वें स्थान पर आ गई है। जबकि 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आठ जैसे नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, लखनऊ और कानपुर सभी भाजपा शासित राज्यों में आते हैं। तो आपको एक मंत्री के तौर पर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए ।’फिलहाल सौरभ भारद्वाज के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री का कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन दोनों ही पार्टियों के बीच शुरू हुई ये बहस खत्म होती नहीं दिख रही है।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को वायु गुणवत्ता का आकलन करने वाली ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी’ की रिपोर्ट आई थी। जिसमें बताया गया कि दिल्ली की हवा बेहद जहरीली हो चुकी है। इस सूची में शामिल दुनिया के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 22 भारतीय हैं। वहीं दिल्ली दुनिया की सर्वाधिक प्रदूषित राजधानी शहर होने के साथ प्रमुख दस में भी शुमार है। हालांकि, पिछले साल 2019 के मुकाबले दिल्ली की वायु गुणवत्ता 15 फीसद सुधरी है।
साभार-हिस
Check Also
महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …