Home / National / कोरोना संकट : पंजाब में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद

कोरोना संकट : पंजाब में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद

  •  पंजाब सरकार ने समीक्षा बैठक के बाद लिए कई अहम फैसले

चंडीगढ़, कोरोना के बढ़ रहे संकट को लेकर पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया है। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में कई कड़े निर्णय लिए गए जिसमें होटल और सिनेमाघरों के लिए भी पाबंदियां लागू की गई है।पंजाब सरकार ने 21 मार्च को पंजाब के जिला मोगा के बाघा पुराना में होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली को रद्द करने की सलाह दी है। इस रैली में अरविन्द केजरीवाल समेत दिल्ली के नेताओं ने शामिल होना है। राज्य में कालेजों में होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित करने का निर्णय हुआ है। विवाह या मृत्यु के मौके पर शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित करके 20 कर दी गई है। पंजाब सरकार ने समीक्षा बैठक में सिनेमा हॉल को 50 फीसदी की क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी है। यह नियम उन ज़िलों में लागू होंगे जहां पर कोरोना के खतरे के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके साथ ही पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 32 रहा और 2387 नए मामले आये।
राज्य के 12 ज़िलों में शुक्रवार से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया जा रहा है। राज्य में लोगों में गुजरी रात गुरुवार को रात 10 बजे से पहले व्यापारिक संस्थान बंद कर दिए थे। क्षेत्रीय स्तर पर लगने वाले मेलों को लेकर भी सरकार ने कठोर नियमों की घोषणा की है। सिख धर्म के श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले होला मोहल्ला मेले के लिए सरकार ने निगरानी की 14 टीमें तैनात की है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेले के लिए भी पाबंदियां जारी की गईं हैं। इस मेले में पंजाब से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा होती है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

दिल्ली चुनावः आम आदमी पार्टी के कई दिग्गजों ने गंवाई सीट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *