राष्ट्रपति शासन की धमकी देना बंद करे भाजपा : शिवसेना

मुंबई – महाराष्ट्र में भाजपा राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कह रही है। यह दावा किया है शिवसेना ने। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि सरकार बनाने के लिए अब राष्ट्रपति शासन की धमकी दी जा रही है। यह तो जनादेश का अपमान है। राष्ट्रपति शासन के संवैधानिक प्रावधान और उसकी प्रक्रिया सभी जानते हैं, इसलिए भाजपा इस तरह की धमकी देना बंद करे। उन्होंने बताया कि भाजपा की ओर से अभी तक सरकार गठन करने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए प्रथा व परंपरा के अनुसार राज्यपाल उसे ही सरकार गठन के लिए आमंत्रित करेंगे। भाजपा को बहुमत के लिए जरूरी 146 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि फड़णवीस सरकार का पांच वर्ष का कार्यकाल आगामी नौ नवम्बर को खत्म हो रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
