-
भाजपा ने 112 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को ‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन को केरल के पलक्कड़ सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।ई श्रीधरन ने हाल में ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि पार्टी को जरूरत महसूस हुई तो वे राज्य में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी लेने के लिए भी तैयार रहेंगे।भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की गत शनिवार देर रात तक चली बैठक के बाद केरल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी की गई। भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। पार्टी ने 112 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए।श्रीधरन छह दशकों तक तकनीक के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दीं हैं। हर जगह उन्होंने अपने काम से पहचान बनाई। राजधानी दिल्ली और लखनऊ से लेकर कोच्चि तक देश के कई शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क का खाका तैयार करने में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उनकी पहचान ईमानदार व्यक्ति के रूप में भी है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसक हैं। इस बात को उन्होंने सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था।
साभार-हिस