रांची. एनटीपीसी कोल माइनिंग हेडक्वार्टर ने स्वेमसिद्ध महिला क्लब के सभी सदस्यों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के लिए संकाय सुश्री अरुणिमा पात्रा, पूर्व मानव संसाधन व्यवसायी और आईबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सलाहकार थीं।कार्यशाला का आयोजन श्रीमती शिखा कश्यप, अध्यक्ष, स्वंयसिद्ध लेडीज क्लब के नेतृत्व और मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में महिला दिवस पर सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और ऐसे कार्यक्रमों के संगठन पर जोर दिया।
भारतीय पौराणिक कथाओं के उपाख्यानों के साथ कार्यशाला को रोचक बनाया गया। कार्यशाला में श्रीमती बी। वैशाली, श्रीमती सौंगौरी दत्ता, श्रीमती अपर्णा अस्थाना, श्रीमती संध्या दास, श्रीमती रेशमा बेहरा, श्रीमती श्वेता शायद, श्रीमती अर्चिता मिश्रा, श्रीमती प्रतिमा के। और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एजीएम (आईटी) श्रीमती अर्चना मुखर्जी द्वारा वोट ऑफ थैंक्स दिया गया।
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …