Home / National / बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने की तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने की तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

  • समीर रॉय को खड़गपुर सदर के बजाय पिंगला से टिकट

नई दिल्ली,पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को तीन और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें पहले जारी 13 उम्मीदवारों की सूची में से एक सीट पर उम्मीदवार को बदला गया है। इस तरह कांग्रेस ने अब तक राज्य के लिए अपने 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी की गई। कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि खड़गपुर सीट से घोषित उम्मीदवार समीर रॉय को बदलकर उनकी जगह रीता शर्मा को मौका दिया गया है। वहीं समीर रॉय को पिंगला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। काशीपुर से बलराम महतो को टिकट दिया गया है।
इससे पहले, शनिवार (06 मार्च) को जारी पहली सूची में कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इस सूची में कांग्रेस ने पठार प्रतिमा से सुखदेब बेरा, काकद्वीप से इंद्रनिल राउत और मोयना से माणिक भौमिक को टिकट दिया है। इसके अलावा, भगवानपुर से शिउ मैती, एगरा से मानस कुमार, खड़गपुर सदर से समीर रॉय, सबांग से चिरंजीब भौमिक, बलरामपुर से उत्तम बनर्जी, बाघमुंडी से नेपाल महतो, पुरलिया से पार्थ बनर्जी, बांकुरा से राधा रानी बनर्जी, बिशनपुर से देबू चटर्जी और कातुलपुर से अक्षय संत्र को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।.उल्लेखनीय है कि बंगाल की कुल 294 सीटों पर इस बार आठ चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान होगा। इनके बाद 01, 06, 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। जबकि दो मई को परिणाम आएगा
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *