नई दिल्ली, दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि आजादी के 100वें साल तक यानी 2047 तक दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के बराबर पहुंचाया जाएगा।उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री सिसोदिया ने 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कहा कि हमारा मकसद दिल्लीवासियों को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराना है। इसके लिए सरकार लगातार जन लाभकारी योजनाओं पर काम कर रही है। इसी क्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार के क्षेत्र में नित नये प्रयोग किये जा रहे हैं।वित्त मंत्री सिसोदिया ने कहा कि आजादी के 75वें साल में पेश किए गए बजट में अगले 25 सालों की दृष्टि है। इसी के तहत देश की आजादी के 100 साल पूरे होने पर 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर के प्रति व्यक्ति आय के बराबर करने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।आगे उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पाने का मतलब है कि करीब 16 गुना वृद्धि करने की जरूरत है। यह मुश्किल जरूर है, लेकिन हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
