भुवनेश्वर. कोरोना के कहर के साथ ही गर्मी भी प्रचंड रूप धरती जा रही है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 58 साल का रिकार्ड टूट गया है. शुक्रवार (26 फरवरी) को राजधानी शहर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री तक पहुंच गया, जो पिछले 58 वर्षों में फरवरी के महीने के लिए सबसे अधिक दर्ज किया गया है. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दी है. इससे पहले, शहर में 23 फरवरी, 1963 को 42.7 डिग्री दर्ज किया गया था. अब पिछले छह दशकों के बाद शुक्रवार को भुवनेश्वर में पारा ऊपर चढ़ा था.
गुरुवार को भुवनेश्वर देश में सबसे गर्म था, क्योंकि गुरुवार को पारा 39.4 डिग्री सेल्सियस था. गुरुवार को राजधानी में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. भुवनेश्वर से अधिक तापमान जैसलमेर में था, जहां शुक्रवार को 43.1 डिग्री तापमान था, जो देश का सबसे गर्म शहर था. 26 फरवरी को भुवनेश्वर राजस्थान के फलोदी के साथ 40.4 डिग्री सेल्सियस के साथ देश में छठे स्थान पर रहा.