भुवनेश्वर. बाहरी राज्यों के डाक्टरों को नियुक्ति देने के लिए राज्य सरकार ने नियम में परिवर्तन किया है. इसे वापस लिया जाना चाहिए. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान यह मांग की.उन्होंने कहा कि इससे आगामी दिनों में ओडिशा के बच्चे जो विभिन्न मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं, उनके लिए दिक्कत होगी. उन्हें ओडिशा में नियुक्ति नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में काफी संख्या में डॉक्टर निकलेंगे. यदि सरकार इस नियम में बदलाव नहीं करती है, तो आगामी दिनों में इस इन मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले डॉक्टरों को नौकरी नहीं मिलेगी.
Check Also
महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …