भुवनेश्वर. बाहरी राज्यों के डाक्टरों को नियुक्ति देने के लिए राज्य सरकार ने नियम में परिवर्तन किया है. इसे वापस लिया जाना चाहिए. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान यह मांग की.उन्होंने कहा कि इससे आगामी दिनों में ओडिशा के बच्चे जो विभिन्न मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं, उनके लिए दिक्कत होगी. उन्हें ओडिशा में नियुक्ति नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में काफी संख्या में डॉक्टर निकलेंगे. यदि सरकार इस नियम में बदलाव नहीं करती है, तो आगामी दिनों में इस इन मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले डॉक्टरों को नौकरी नहीं मिलेगी.
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …