-
कोविड दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली, गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को मार्च माह के लिए कोविड दिशा-निर्देश के तहत राज्यों से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने की अपील की है ताकि कोरोना महामारी से पार पाया जा सके। हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से आज जारी दिशा-निर्देशों में कुछ नया नहीं है। मंत्रालय का कहना है कि सक्रिय और नए कोविड-19 मामलों गिरावट के बावजूद महामारी पर काबू पाने के लिए निगरानी, नियंत्रण और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि 27 जनवरी को जारी दिशानिर्देशों में अपनाए गए दृष्टिकोण के तहत निगरानी, रोकथाम और दिशानिर्देशों व मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन जरूरी है। साथ ही कंटेनमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन और प्रबंधन पहले की ही तरह महत्वपूर्ण है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
