-
दिल्ली हाईकोर्ट को 2, केरल और कर्नाटक हाईकोर्ट को मिले 4-4 जज
नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने तीन हाईकोर्ट के लिए दस जजों की नियुक्ति की है। राष्ट्रपति ने दिल्ली हाईकोर्ट के लिए दो, केरल हाईकोर्ट के लिए चार और कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए चार जजों की नियुक्ति की है।राष्ट्रपति ने दिल्ली हाईकोर्ट ने लिए दो वकीलों जसमीत सिंह और अमित बंसल को जज के रूप में नियुक्ति किया है। हाईकोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के लिए जिन्हें जज नियुक्ति किया है, उनमें मुरली पुरुषोत्तमन, जियाद हरमान अलेवाक्कट्ट अब्दुल रहिमन, करुणाकरण बाबू और डॉ. कौसर एडाप्पागथ शामिल हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए जिन्हें जज नियुक्ति किया है, उनमें सिंगापुरम राघवचर कृष्ण कुमार, अशोक सुभाषचंद्र किनागी, सूरज गोविंदराज और सचिन शंकर मगाडम शामिल हैं।
साभार-हिस