श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के बघत बरज़ुल्ला क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस के एक दल पर हमला कर दिया। इसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से फरार हो गये। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान सोहेल अहमद तथा मोहम्मद यूसुफ के रूप में की गई है।
जिले के बघत बरजुल्ला क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर पुलिस के एक गश्ती दल पर कुछ आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। वाहन से आए ये आतंकी घटना के बाद तुरंत मौके से भाग निकले।इस दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को श्रीनगर के बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने दम तोड़ दिया। इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
