नई दिल्ली, किसानों के ‘रेल रोको’ आंदोलन को देखते हुए सुबह से ही दिल्ली पुलिस की टीम भारी संख्या में अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर तैनात है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, 26 जनवरी की घटना को देखते हुए गुरुवार सुबह से ही दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है।हरियाणा बॉर्डर से लगे रेलवे स्टेशनों जैसे, समयपुर बादली, नरेला स्टेशन, नांगलोई व घेवरा स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
दिल्ली पुलिस के एडिशनल प्रवक्ता अनिल मित्तल ने बताया कि सुरक्षाबलों को किसी भी विषम परिस्थिति को देखते हुए पूरी तैयारी के साथ तैनात रहने को कहा गया है। सुबह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों से बातचीत करने उत्तरी जिला के डीसीपी एंटो अल्फोंस पहुंचे और जवानों को जरूरी हिदायत दी।
साभार-हिस
Check Also
महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग
मुंबई। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह …