Home / National / होण्डा ने भारत में शुरू किया सीबी धरोहर का नया अध्याय

होण्डा ने भारत में शुरू किया सीबी धरोहर का नया अध्याय

नई दिल्ली. मिड-साइज़ 350-500 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेन्ट में अपनी मजबूती को और बढ़ाते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई सीबी350आरएस के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान किया है. आधुनिक स्टाइल और शानदार लुक का संयोजन सीबी350आरएस 1,96,000 रुपये की आकर्षक शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम, भारत) पर उपलब्ध है.

सीबी ब्राण्ड की समृद्ध धरोहर पर बात करते हुए अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा लिमिटेड ने कहा कि ब्राण्ड सीबी सही मायनों में मोटरसाइकिल प्रेमियों के सपनों को साकार करता है. 1959 में सीबी92 के लॉन्च के बाद से इसने टेक्नोलॉजी की सभी सीमाओं को पार किया है. यह परफोर्मेन्स, स्टाइल, टेक्नोलॉजी और विश्वसनीयता का बेहतरीन संयोजन है. पिछले साल भारतीय राइडरों को ‘भारत में निर्मित’ सीबी ब्राण्ड का अनुभव पाने का मौका मिला, जिसके साथ उन्होंने रोचक राइडिंग का गर्व से लुत्फ़ उठाया. आज हमें खुशी है कि हम सीबी सीरीज़ में नए अध्याय की शुरूआत करने जा रहे हैं. सीबी ब्राण्ड की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन करते हुए सीबी350आरएस अपने शानदार स्टाइल और बेहतरीन लुक के साथ भारतीय उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी और रोमांचक बाइकिंग को नए आयाम देगी.

सीबी350आरएस के बारे में बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा कि सीबी ब्राण्ड की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए नई सीबी350आरएस ‘रोड सेलिंग अवधारणा-आरएस’’ पर आधारित है. यह सड़क पर बाईक के स्मूद परफोर्मेन्स के साथ राइडर को सेलिंग जैसे अहसास और आराम देती है. सीबी350आरएस आपनी परिष्कृत अरबन स्टाइल और पावरफुल अडवान्स्ड 350 सीसी इंजन के साथ राइडर की जीवनशैली के अनुकूल है. यह सभी राइडरों को आगे बढ़ने और ‘अपनी नई कहानी’ जीने के लिए प्रोत्साहित करती है.

सीबी350आरएस शानदार और भव्य डिज़ाइन के साथ अरबन स्टाइल के अनुकूल है और हर सड़क पर अपनी अनूठी छाप छोड़ जाती है.

फ्यूल टैंक पर चमकदार बोल्ड होण्डा बैज इसे हेरिटेज प्रेरित लुक देता है, जिसे आप भुला नहीं सकेंगे. 7-वाय शेप के एलॉय व्हील्स न केवल हैण्डलिंग को बेहतर और बाइक को हल्का बनाते हैं बल्कि इसे विशिष्ट आधुनिक रोडस्टर लुक भी देते हैं. सीबी350आरएस हर तरह से आप में अलग और स्टाइलिश है. राउण्ड शेप के एलईडी हैडलैम्प और अनूठे रिंग डिज़ाइन इसे रेट्रो-मॉडर्न लुक देता है. आई-शेप के एलईडी विंकर्स और अंडर सीट स्लीक एलईडी टेल लैम्प इसे बेजोड़ बनाते हैं. हल्का ब्लैक स्मोक्ड फ्रन्ट एण्ड रियर फेंडर सीबी350आरएस को स्पोर्टी इमेज देता है. साईड पर मफलर, स्मोकी-ब्लैक फिनिश और क्रोम के साथ और भी शानदार दिखता है. फ्रन्ट सस्पेंशन पर फोर्क बूट्स इसे रग्ड लुक देते हैं जबकि स्पोर्टी लुकिंग ग्रैब रेल सीबी350आरएस के डिज़ाइन को बेहद खास बना देते हैं.

 

Share this news

About desk

Check Also

नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज

पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *