कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले गरीब तबके को खुश करने की कवायद में ममता बनर्जी की सरकार कोलकाता में “मां की रसोई” नाम से एक योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत पांच रुपये में गरीबों को भरपेट अंडा चावल खिलाया जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से बताया गया है कि फिलहाल यह योजना कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डो में शुरू होगी। इसके बाद पूरे राज्य में इसकी शुरुआत की जाएगी। कोलकाता नगर निगम की ओर से सोमवार को इसकी शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय से इस योजना का वर्चुअल उद्घाटन करेंगीं। बीते पांच फरवरी को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए ममता ने इसकी घोषणा की थी।
कोलकाता नगर निगम के प्रशासक व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया है कि इस योजना के तहत पांच रुपये में गरीबों को 200 ग्राम चावल, दाल, सब्जी के अलावा अंडा भी मिलेगा। मंगलवार से प्रतिदिन दोपहर एक से दो बजे के बीच भोजन आवंटित होगा, जिसका हर गरीब लाभ उठा सकता है। इधर, विपक्षी दलों का कहना है कि यह राज्य सरकार का चुनावी स्टंट है।
साभार-हिस
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …