नई दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त हुए 17 महीने हुए हैं और अभी ही केंद्र सरकार से हिसाब मांगा जा रहा है। उन्होंने 70 साल तक शासन किए, उसका हिसाब क्यों नहीं दिया।लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर पलटवार करते हुए कहा कि 70 साल तक जिन्होंने शासन किया, उसका हिसाब उन्होंने क्यों नहीं दिया। आगे अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर 70 साल शासन करने वाले दलों ने ठीक काम किया होता तो हमसे हिसाब मांगने का समय ही नहीं आता।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक-2021 पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस देश में दो निशान-दो प्रधान नहीं रहेंगे, ये हमने वादा किया था। नरेन्द्र मोदी की सरकार ने उसे कर के दिखा दिया।आगे उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य आरोप लगा रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में 2-जी की जगह 4-जी नेटवर्क विदेशी दवाब में दिया। विदेशी दवाब तब चलता था, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार होती थी। अब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेन्द्र मोदी की सरकार है। वह देश के फैसले खुद लेती है।पंचायत चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दिसंबर 2018 में जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनाव हुए । शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष चुनाव हुए। इससे विपक्षी भी इनकार नहीं कर सकते हैं।
साभार-हिस
Check Also
महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, भंडारे में श्रद्धालुओं को परोसा प्रसाद
प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बीच दिग्गज …