-
बीजद मंत्री ने साधा निशाना, एकाम्र परियोजना को ठप्प करने के लिए प्रयास पर चुप्पी उठाये सवाल
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के एकाम्र क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय धरोहर प्राधिकरण के नोटिफिकेशन के मामले में चुप्पी को लेकर बीजू जनता दल ने भुवनेश्वर से सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी पर निशाना साधा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राज्य सरकार के मंत्री अशोक पंडा ने ट्वीट कर कहा कि एकाम्र परियोजना को ठप्प करने के लिए प्रयास पर भुवनेश्वर सांसद अपराजिता षाड़ंगी की चुप्पी भुवनेश्वर के विकास के लिए उनकी प्रतिबद्धता न होने की बात को स्पष्ट करती है. भुवनेश्वर की जनता इसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
इधर, एकाम्र क्षेत्र के लिए एनएमए नोटिफिकेशन के बाद भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी के लापता होने संबंधी पोस्टर भुवनेश्वर में चिपकाये गये हैं. इन पोस्टरों में कहा गया है है कि “सांसद अपरजिता लापता हैं. एकाम्र क्षेत्र के लिए प्रस्तावित बाय ला अभी तक वापस नहीं किया गया है. केन्द्र सरकार सोची समझी रणनीति के तहत एकाम्र क्षेत्र को बर्बाद करना चाहती है. भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता इस मुद्दे पर एक शब्द भी क्यों नहीं बोल रही हैं. कहां छुपी हैं सांसद अपराजिता षडंगी.”
हमेशा की तरह 15 फरवरी के बाद लोगों के बीच रहूंगी – अपराजिता
लापता होने के पोस्टर लगने के बाद भुवनेश्वर सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने ट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उनके लापता होने के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा है कि जब संसद का बजट सत्र चालू है तो इस तरह के पोस्टर लगाये गये हैं. वर्तमान में मेरी ड्यूटी लोकसभा में है. भुवनेश्वर मुझे मिस कर रहा है यह उनके लिए खुशी की बात है. यह काफी अच्छा अनुभव है. हमेशा की तरह 15 फरवरी के बाद लोगों के बीच रहूंगी.