नई दिल्ली, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने बुधवार को कहा कि चीन धौंस जमाने के लिए जानबूझकर भारत के साथ सीमा विवाद को सुलझाना नहीं चाहता है। भारत सरकार चीन की इस रणनीति से वाकिफ है और उसकी किसी भी आक्रमकता का उचित जवाब दिया जा रहा है।
पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने हाल ही में अपने बयान पर मचे बवाल और उसपर चीन की भी प्रतिक्रिया आने के बाद ट्विटर पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि एलएसी से संबंधित उनके बयान को दुर्भावना के साथ तोड़ा-मरोड़ा गया है और उसका असल बयान से कोई लेना-देना नहीं है। जनरल (रिटायर्ड) सिंह ने कहा, “मैं एलएसी और सीमाओं के बारे में अधिक जागरूक हूं और सुझाव देना चाहता हूं कि चीनी दुष्प्रचार का शिकार न बनें।”
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री सिंह ने मदुरै में एक बयान में कहा था कि चीन के साथ भारत की सीमा के बारे में दोनों देशों की अलग-अलग धारणा है। इसके चलते चीनी एवं भारतीय सैनिक अक्सर एक-दूसरे की सीमा का उल्लंघन करते हैं। उनके बयान पर चीन ने कहा था कि भारत के मंत्री ने स्वीकारा है कि भारत ने चीन की सीमा का उल्लंघन किया है।
केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि उनके बयान को इस तरह से पेश किया गया कि भारत चीन की सीमा का लगातार उल्लंघन कर रहा है। असल में उनके कहने का अभिप्राय यह था कि चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं। चीन इसका अपने हित में इस्तेमाल करता है। खबरों को सनसनीखेज बनाने के लिए ऐसा किया गया है। इसका इस्तेमाल कर चीन भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है। वह पूर्व सेना अध्यक्ष और पूर्व विदेश राज्यमंत्री होने के नाते इसके प्रभावों से भलिभांति परिचित हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
