नई दिल्ली,देश में कोरोना के नए मामले आने की रफ्तार में कमी दर्ज की जाने लगी है। पिछले 24 घंटे में 5 केन्द्रशासित समेत 17 राज्यों में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है। इनमें अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, मेघालय शामिल हैं।
देश में अब कोरोना के 1,48,609 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 11,831 मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश मामले महाराष्ट्र और केरल से हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के कुल संक्रमितों के 81 प्रतिशत मामले 5 राज्यों में हैं। इनमें से केरल औऱ महाराष्ट्र में ही कोरोना के 70 प्रतिशत मामले हैं।
साभार-हिस