-
कुटिया इलाके में आंध्र सरकार द्वारा चुनाव के संबंध में किया ट्वीट
-
कहा- कुटिया समस्या के समाधान के लिए प्रदेश की जनता को एकजुट होकर प्रयास करना जरूरी
भुवनेश्वर. आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा विवाद पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदेश की जनता से एकजुटता का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि आंध्र सरकार द्वारा कुटिया पर अपना अधिकार जाहिर करने के प्रयास का समस्त ओडिशा के लोगों द्वारा एकजुट होकर प्रयास किया जाना चाहिए. इस समस्या का समाधान के लिए सभी को आगे आना चाहिए. केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर यह बात कही.
प्रधान ने कहा कि कोटिया इलाके में आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनाव करा कर ओडिशा के अनेक गांवों एवं पंचायतों पर अपना अधिकार जाहिर करना चिंता का विषय है. इस घटना को लेकर ओडिशा की मीडिया, राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक संगठन ने चिंता व्यक्त की है. कुटिया इलाके को लेकर सरकार के साथ ओडिशा का विवाद काफी दिनों से है. लेकिन इसका स्थाई समाधान ना होना चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज योजना का शुभारंभ किया है और इसे आदर्श पंचायत करने की बातें कहीं हैं. कुटिया मुद्दे को जितना गंभीरता से लेना चाहिए था शायद उतना गंभीरता से नहीं लिया गया है. इस इलाके के विकास तथा स्थानीय लोगों के साथ भावनात्मक संबंध को जोड़े रखने के संबंध में गंभीरता हमने नहीं दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व में वह इस इलाके में गए थे. स्थानीय लोगों के साथ व्यक्तिगत रूप से चर्चा की थी. कुटिया व अन्य सीमा विवाद के संबंध में हमारे राज्य के समस्त राजनीतिक दलों सामाजिक संगठन संयुक्त रुप से बैठक कर इस मुद्दे का समाधान निकालना चाहिए.