भुवनेश्वर. राज्य के सरकारी आईटीआई छात्रों को मिली बड़ी राहत मिली है. सरकार ने कोरोना काल के नौ महीने की छात्रावास की फीस में छूट देने की घोषणा की है. इससे आईआईटी छात्रों और उनके अविभावकों के चेहरे खिल उठे हैं.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य में सभी सरकारी आईटीआई में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए नौ महीने की छात्रावास की फीस में छूट देने का निर्देश दिया है. इस फैसले से 30,000 आईटीआई छात्र लाभान्वित होंगे.
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर 2020 तक छात्रावास की फीस माफ कर दी गई है, क्योंकि राज्यभर के सभी आईटीआई छात्रावास लॉकडाउन और कोविद प्रतिबंध के कारण बंद थे,
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि प्रत्येक आईटीआई छात्र अपने संबंधित छात्रावास में रहने के लिए मासिक शुल्क के रूप में 125 रुपये का भुगतान करता है. आज मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आईटीआई हॉस्टल के छात्रों को राशि जमा नहीं करनी होगी. उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति प्रभावित होने के बाद बच्चों की स्कूल और हास्टल की फीस को माफ करने की मांग उठती रही है.