संबलपुर. कोरापुट के जिलाधिकारी मधुसुदन मिश्र ने भीषड़ सड़क हादसे की जांच के लिए आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि इस हादसे के कारण पता लगाने के लिए जांच करने को कहा गया है. बीती रात कोरापुट के कोटपाड़ थाना अंतर्गत मर्ताहांडी-सिंधीगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-326 पर हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी तथा दर्जनों लोग जख्मी हो गए थे. मामले की खबर पाकर कोटपाड़ा पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और राउत एवं बचाव कार्य आरंभ किया. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, वहां पर पांच से छह लोगों की हालत गंभीर होने की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कुलता गांव के 30 से ज्यादा लोग एक पिकअप वैन में सवार होकर सिंधीगांव में आयोजित एक श्राद्ध भोज में शामिल होने हेतु ओडिशा आए हुए थे. वापसी के दौरान बीती रात दस बजे के आसपास मर्ताहांडी के पास पिकअप चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई. इससे मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई तथा अन्य लोग जख्मी हो गए. अंधेरा ज्यादा होने के कारण रात को राहत एवं बचाव कार्य सूचारू ढंग से नहीं पाया. सोमवार की सुबह इसमें तेजी आई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई. खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
Check Also
नौसेना को मिले अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस ‘सूरत’ और ‘नीलगिरी’ जहाज
पारंपरिक और अपारंपरिक खतरों का ‘ब्लू वाटर’ में मुकाबला करने में सक्षम हैं दोनों जहाज …