भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने अंजान व असहाय लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करने वाले बालेश्वर जिले के कार्तिक चंद्र बारिक को रविवार को सम्मानित किया. अभी तक पांच हजार से अधिक इस तरह के शवों का अंतिम संस्कार किया है. षाड़ंगी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को सम्मानित कर वह स्वयं सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
षाड़ंगी ने सोशल मीडिया में इस बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि कर्ममय जीवन में सभी लोग व्यस्त रहते हैं, लेकिन ऐसे भी लोग हैं, जो स्वयं भूखे रहकर, कष्ट सहकर लोगों को सहयोग करते हैं. ऐसे ही एक व्यक्ति हैं बालेश्वर जिले के सार्था इलाके के कार्तिक चंद्र बारिक. वह बिना पारिश्रमिक के शव संस्कार को जीवन का व्रत के रुप में लिया है. केवल शवों को लेने तक ही नहीं बल्कि अंतिम संस्कार तक समस्त जिम्मेदारियों का वह निर्वहन करना है. ऐसे परोपकारी व्यक्ति को सम्मानित कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.