नई दिल्ली, गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों का हालचाल जानने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया।
26 जनवरी को हुई हिंसा के दौरान 394 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। उनमें से कइयों को गम्भीर चोटें हैं। इनका उपचार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। घायल हुए दो पुलिसकर्मी अभी सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इन पुलिसकर्मियों का हाल जानने सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। घायल पुलिसकर्मियों से मिलने के बाद अनिल बैजल ने मीडिया से बातचीत की।
उपराज्यपाल ने बताया कि मैंने दोनों घायल पुलिस कर्मियों से बात की है। उनकी स्थिति धीरे धीरे ठीक हो रही है। उपराज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जो भी हुआ, बहुत गलत हुआ। अब पूरे मामले में सरकार एक्शन ले रही है और केस भी दर्ज कर रही है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
