नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन मीडिया रिपोर्टों का संज्ञान लिया है, जिनमें कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए एसओपी में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों तथा अन्य कार्यवाहियों का 23 जनवरी को नोएडा स्टेडियम में आयोजित कुश्तीबाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कथित रूप से उल्लंघन किया गया।
एसएआई के महानिदेशक संदीप प्रधान ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि ‘हमने इस मामले को भारतीय कुश्तीबाजी फेडरेशन के समक्ष उठाया है और उन्हें समझाया कि प्रतियोगिताओं के लिए एसओपी का सख्ती से अनुपालन किया जाए। हमने कथित उल्लंघन पर फेडरेशन से सोमवार तक रिपोर्ट भी मांगी है। फेडरेशन ने प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का आश्वासन दिया है।
एसएआई ने एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविद प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने हेतु सभी राष्ट्रीय खेल फेडरेशनों को संवेदनशील बनाने के लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से भी आग्रह किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

