-
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल से आने वाले वाहनों का रास्ता बदला
सोनीपत, गणतंत्र दिवस पर किसानेां के द्वारा ट्रेक्टर परेड को लेकर हरियाणा और दिल्ली पुलिस की ओर से वाहन चालकों की सुविधा के लिए एक एडवाइजरी जारी करके मार्गों का परिवर्तन किया गया और केजीपी व केएमपी का प्रयोग ना करने की सलाह दी गई है।
सोनीपत के पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को ट्रैफिक एडवाइजरी को लेकर दिशा निर्देश दिये हैं। एसपी के अनुसार वाहन चालक केजीपी व केएमपी का प्रयोग न करे। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन यूपी, गाजियाबाद व नोएडा जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा करनाल से शामली होकर व पानीपत से सनौली होकर यूपी, गाजियाबाद व नोएडा जा सकते है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी से होते हुए प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए गन्नौर से नहर रोड़ पर व मुरथल से सोनीपत, अग्रसैन चैक, महाराणा प्रताप चैक, आईटीआई चैक से होते हुये खरखौदा की तरफ जा सकते है। इसके अलावा बहालगढ़ से बागपत, खेकड़ा, लोनी बाॅर्डर से होते हुये दिल्ली जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन चालक सफियाबाद, औचंदी बाॅर्डर, लामपुर व दहेसरा से होते हुये दिल्ली जा सकते है।
साभार-हिस