मुंबई, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ड्रग मामले में जुहू व पुणे में रविवार को कुख्यात ड्रग तस्कर चिंकू पठान के साथी ड्रग पेडलर के विभिन्न ठिकानों पर सुबह से छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी की अधिकृत जानकारी एनसीबी की ओर से मीडिया को साझा नहीं की गई है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एनसीबी ने कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के साथी परवेज खान उर्फ चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था। चिंकू की निशानदेही पर एनसीबी ने फारुख बटाटा व आरिफ भुजवाला को भी गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने डोंगरी इलाके में आरीफ भुजवाला की ड्रग निर्माण फैक्टरी को भी ध्वस्त कर दिया है। इन ड्रग तस्करों से पूछताछ के बाद एनसीबी के टीम ने जुहू व पुणे में चिंकू पठान के साथियों के घर पर छापा मारा है। इन दोनों जगह पर एनसीबी की छापेमारी जारी है।
बताया जा रहा है कि छापे की भनक लगते ही चिंकू पठान के साथी फरार हो गए,लेकिन उनके घर से भारी मात्रा में ड्रग बरामद की गई है। चिंकू पठान के घर से एनसीबी ने ड्रग तस्करी में शामिल लोगों की डायरी भी बरामद किया है। इसी डायरी के आधार पर ही आज जुहू व पुणे में एनसीबी ने छापेमारी की है।
साभार-हिस