भुवनेश्वर. प्रोफेसर संजय कुमार नायक प्रतिष्ठित रावेंशा विश्वविद्यालय के नए कुलपति (वीसी) होंगे. ओडिशा के राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ओडिशा के गवर्नर-कम-चांसलर प्रो गणेशी लाल ने आज नायक को चार साल की अवधि के लिए वीसी नियुक्त किया है. बताया गया है कि ओडिशा विश्वविद्यालयों (संशोधन) अधिनियम 2020 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए माननीय राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रो गणेशी लाल ने प्रो संजय कुमार नायक को रावेंशा विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में नियुक्त किया. प्रो नायक वर्तमान में केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट), चेन्नई के प्रमुख महानिदेशक हैं.
उनके पास 34 से अधिक वर्षों का शिक्षण अनुभव है और उन्होंने 35 पुस्तकें लिखी हैं. वह 25 भारतीय पेटेंट और 30 डिजाइन पंजीकरण के आविष्कारक हैं.