चंदननगर (हुगली), बंगाल में विवादास्पद नारा लगाने के आरोप में तीन भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को हुगली जिले के चंदननगर में भारतीय जनता पार्टी के कई हैवीवेट नेता पहुंचे थे जिनकीअगुवाई में भाजपा ने तकरीबन पांच किलोमीटर लंबा रोड शो किया था।
इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को’ नारे लगाए गए थे। भाजपा के रोड शो में यह नारा लगाए जाने के बाद विरोधी दलों ने इसकी निंदा शुरू की। दबाव में आकर चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस ने ‘गोली मारो’ वाला विवादित नारा लगाने के आरोप में हुगली सांगठनिक जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश साव, बेंडेल मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रभात गुप्ता और भाजपा के स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के संयोजक रोबिन घोष को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
साभार-हिन्दुस्थान समाचार